व्यापार
30-Jan-2026


- ‎निवेशकों की इंटरिम डिविडेंड पर रहेगी नजर नई दिल्ली (ईएमएस)। टायर निर्माता दिग्गज एमआरएफ लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया है कि उसकी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 6 फरवरी को होगी। इस बैठक में कंपनी दिसंबर 2025 तिमाही और 9 महीनों के अनऑडिटेड वित्तीय नतीजों की मंजूरी देगी। साथ ही दूसरे इंटरिम डिविडेंड पर भी निर्णय लिया जाएगा। कंपनी ने डिविडेंड की राशि पर अभी कोई जानकारी नहीं दी है। अगर बोर्ड हरी झंडी देता है, तो रिकॉर्ड डेट 13 फरवरी रहेगी। एमआरएफ का डिविडेंड इतिहास मजबूत है, जुलाई 2025 में 229 रुपए प्रति शेयर का फाइनल और फरवरी-नवंबर 2025 में 3 रुपए प्रति शेयर के इंटरिम डिविडेंड दिए गए थे। ‎‎‎पिछले ‎दिनों एमआरएफ का शेयर में ‎गिरावट देखी गई। एमआरएफ का मार्केट कैप लगभग 57,249 करोड़ रुपए है और यह बीएसई 200 इंडेक्स का हिस्सा है। निवेशक अब 6 फरवरी की बैठक और संभावित डिविडेंड पर नजर बनाए हुए हैं। सतीश मोरे/30जनवरी ---