क्षेत्रीय
30-Jan-2026
...


बिलासपुर (ईएमएस)। नगर निगम भवन आने वाले आम नागरिकों के लिए अब राहत भरी खबर है। लंबे समय से खराब पड़ी लिफ्ट को बदलकर निगम भवन में नई आधुनिक लिफ्ट स्थापित कर दी गई है। मंगलवार को महापौर पूजा विधानी ने एमआईसी सदस्य विजय ताम्रकार की उपस्थिति में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ लिफ्ट का उद्घाटन किया। इस दौरान निगम के अधिकारी-कर्मचारी और स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे। दरअसल, नगर निगम कार्यालय में रोजाना सैकड़ों लोग अपने कामकाज के सिलसिले में पहुंचते हैं। लेकिन लिफ्ट बंद रहने के कारण खासकर बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और महिलाओं को ऊपरी मंजिलों तक पहुंचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। कई लोगों को मजबूरी में दूसरों की मदद से सीढय़िां चढऩी पड़ती थीं। इस गंभीर समस्या को एमआईसी सदस्य विजय ताम्रकार ने प्रमुखता से उठाया और महापौर के समक्ष नागरिकों की कठिनाइयों से अवगत कराया। महापौर पूजा विधानी ने मामले को प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों को तत्काल नई लिफ्ट लगाने के निर्देश दिए। तकनीकी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब नई लिफ्ट स्थापित कर आमजन के लिए शुरू कर दी गई है। नई लिफ्ट के चालू होने से अब नगर निगम कार्यालय आने वाले लोगों को मंजिल दर मंजिल भटकना नहीं पड़ेगा। विशेष रूप से बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए यह सुविधा किसी वरदान से कम नहीं मानी जा रही है। वहीं महापौर पूजा विधानी ने कहा कि, नगर निगम आम जनता की सुविधाओं के प्रति प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, यह प्रशासन की जिम्मेदारी है और नई लिफ्ट की स्थापना इसी दिशा में उठाया गया कदम है। एमआईसी सदस्य विजय ताम्रकार ने कहा कि नगर निगम भवन में लिफ्ट जैसी बुनियादी सुविधा लंबे समय से बंद थी, जिससे नागरिकों को अनावश्यक दिक्कतें झेलनी पड़ रही थीं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनता से जुड़े मुद्दों को आगे भी प्राथमिकता के साथ उठाया जाएगा। स्थानीय नागरिकों ने भी नई लिफ्ट शुरू होने पर खुशी जताई और निगम प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उनका कहना है कि इससे न केवल समय की बचत होगी बल्कि अब कार्यालयीन कार्य पहले की तुलना में अधिक सुगमता से हो सकेंगे। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 30 जनवरी 2026