बिलासपुर (ईएमएस)। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित मेंस अंडर-19 एलीट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता 2026-27 का खिताब बिलासपुर ने अपने नाम कर लिया। कांकेर में खेले गए फाइनल मुकाबले में बिलासपुर ने रायपुर ब्लू को 155 रनों से करारी शिकस्त देकर शानदार अंदाज़ में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। इस ऐतिहासिक जीत में धनंजय नायक और सक्षम चौबे की घातक गेंदबाजी निर्णायक साबित हुई। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 28 दिसंबर से प्रारंभ हुआ था। लीग चरण में बिलासपुर टीम ने 4 में से 3 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जहां रायपुर को हराकर फाइनल का टिकट कटाया। 27 जनवरी 2026 को कांकेर के मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबले में बिलासपुर और रायपुर ब्लू आमने-सामने थे। फाइनल मैच में बिलासपुर के कप्तान धनंजय नायक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बिलासपुर की टीम ने पहली पारी में 97.3 ओवर में 296 रन बनाए, हालांकि पूरी टीम ऑलआउट हो गई। बल्लेबाजी में आर्यन सिंह ने शानदार 81 रनों की पारी खेली। आदित्य ब्यादवाल ने 41 रन, आर्यन एम सिंह ने 38 रन और आदित्य श्रीवास्तव ने 36 रनों का उपयोगी योगदान दिया। रायपुर ब्लू की ओर से गेंदबाजी में अगमजोत सिंह ने 3 विकेट झटके, जबकि मोहम्मद फैज खान और वेदांत जैन को 2-2 सफलता मिली। इसके जवाब में रायपुर ब्लू की पहली पारी बिलासपुर के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी। रायपुर ब्लू की टीम 34 ओवर में मात्र 66 रन पर सिमट गई। धनंजय नायक और सक्षम चौबे की घातक गेंदबाजी के सामने रायपुर के बल्लेबाज पूरी तरह बेबस नजर आए। रायपुर ब्लू की ओर से केवल अगमजोत सिंह ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके, जिन्होंने 30 रन बनाए। बिलासपुर की ओर से धनंजय नायक ने 5 विकेट और सक्षम चौबे ने 4 विकेट हासिल किए। इस तरह बिलासपुर ने पहली पारी के आधार पर 230 रनों की विशाल बढ़त बना ली। दूसरी पारी में बिलासपुर की टीम 24.3 ओवर में 69 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस पारी में आदित्य श्रीवास्तव ने सर्वाधिक 28 रन बनाए। रायपुर ब्लू की ओर से मोहम्मद फैज खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके, जबकि सागर निषाद ने 3 और वेदांत जैन ने 2 विकेट प्राप्त किए। रायपुर ब्लू को जीत के लिए 300 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन दूसरी पारी में भी बिलासपुर के गेंदबाजों ने अपना दबदबा कायम रखा। रायपुर ब्लू की पूरी टीम 65.4 ओवर में 145 रन पर सिमट गई। रायपुर की ओर से तेजस्वी कलभोर ने 58 रन और अथर्व तिवारी ने 22 रनों का योगदान दिया। बिलासपुर की ओर से फिरकी गेंदबाज सक्षम चौबे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट हासिल किए, जबकि श्रीसंत खरे को 2 विकेट मिले। इस मुकाबले के निर्णायक शैलेश उपाध्याय और हरप्रीत सिंह रहे। स्कोरर की भूमिका महेंद्र साहू ने निभाई, जबकि ऑब्जर्वर सी.एम. मोरवी उपस्थित थे। बिलासपुर अंडर-19 टीम के कोच सुशांत शुक्ला हैं। मैच के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के ज्वाइंट सेक्रेटरी अजय तिवारी, सिद्धार्थ पाठक, सेलेक्टर प्रमोद कर्माकर, विकास अग्रवाल और मनोज सिंह भी मौजूद रहे। बिलासपुर अंडर-19 टीम की इस शानदार उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव विंटेश अग्रवाल, पूर्व सचिव मुकुल तिवारी, क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव देवेंद्र सिंह, अनुराग बाजपेई, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव, महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, प्रिंस टूटेजा, शरद मुरारका, आनंद टावरकर, राजेश शुक्ला, कमल घोष, टी साई कुमार, राजुल जाजोदिया, डॉ. अशोक मेहता, डॉ. वैभव ओटत्तलवार, डॉ. आर.डी. पाठक, भूपेंद्र पांडे, सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, फिरोज अली, अभिषेक सिंह, अभुदय कांत सिंह, रोहित ध्रुव, आकाश सिंह, शिवेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार, शेख अल्फाज, महेश दत्त मिश्रा, अभिनव शर्मा, सोनल वैष्णव, मोईन मिर्जा, मोहम्मद ज़ाकिर, आयुष दीक्षित, नंद गिरीश सहित बिलासपुर के अनेक क्रिकेटरों और खेल प्रेमियों ने बधाइयां एवं शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं। यह समस्त जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव देवेंद्र सिंह द्वारा प्रदान की गई।