कांकेर(ईएमएस)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोड़ेकुर्से में सरस्वती साइकिल योजना के तहत नवमी कक्षा की 26 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक सावित्री मनोज मंडावी रही। विधायक मंडावी ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों की बेटियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना और स्कूल तक उनकी पहुँच को सुगम बनाना है, ताकि वे नियमित रूप से पढ़ाई कर सकें। उन्होंने कहा कि आज बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में लड़कों से आगे बढ़ रही हैं और समाज में नई मिसाल कायम कर रही हैं। विधायक ने छात्राओं से मन लगाकर पढ़ाई करने, अनुशासन बनाए रखने और अपने लक्ष्यों के प्रति सजग रहने की अपील की। उन्होंने कहा, “पहले हम बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की बात करते थे, लेकिन आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और अब चर्चा बेटा बचाओ, बेटा पढ़ाओ की भी होने लगी है।” कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष गोपी बढ़ाई ने कहा कि शिक्षा ही उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है। उन्होंने छात्राओं से नियमित अध्ययन करने और माता-पिता व शिक्षकों का सम्मान करने की सलाह दी। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष आनंद तेता, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष धनेश नरेटी, हुमन मरकाम, नारायण पटेल, महत्तम दुग्गा, नरेंद्र जैन, निर्मला कोवाची, साधना सहारे, जवाहर ठाकुर, हीरालाल कोमरे, रजमन कोवाची, रघुनंदन गोस्वामी, नरेंद्र पटेल, दीनदयाल पटेल, सोमदेव कोरेटी, सियाराम दर्रो, परमेश बघेल, प्राचार्य थानेश्वर प्रसाद चंद्राकर और शेष कुमार उयके समेत अन्य लोग उपस्थित थे।