बस्ती (ईएमएस)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर शुक्रवार को मेधा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीनदयाल तिवारी के नेतृत्व में पदाधिकारियों, सदस्यों और नागरिकों ने बापू प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन् किया। दीनदयाल तिवारी ने कहा कि बापू के देश में 7 दशक बाद देश एक बार फिर नाजुक मोड पर खड़ा है। वोट के सौदागार लोगों को हिन्दू-मुसलमान में विभाजित करने का कुचक्र जारी रखे हुये हैं और अब तो श्रीकृष्ण, सुदामा के देश में छात्रों को भी जातियों में विभक्त करने का सियासी षड़यंत्र चल रहा है। मेधा प्रवक्ता दीनदयाल तिवारी ने कहा कि यूजीसी का नया नियम छात्रों को कई जातियों में बांट देने का राजनीतिक कुचक्र है। सर्वोच्च न्यायालय ने नियम पर रोक लगाकर देश को बड़े खतरे से बचा लिया किन्तु खतरा अभी पूरी तरह से बटा नही है। कहा कि वोट के लिये युवा शक्ति को विभाजित करने वाले कभी सफल नहीं होंगे। छात्र राजनीतिक षड़यंत्र को समझ चुके हैं। छात्रों की एकता के आगे सरकारों को झुकना पड़ा है और झुकना पड़ेगा। कहा कि सरस्वती के पावन मंदिर की पवित्रता को बचाये बनाये रखने, स्कूलों में कमीशनखोरी और जातिवादी राजनीति के विरूद्ध मेधा का संघर्ष जारी रहेगा। पुण्यतिथि पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन् करने वालों में मुख्य रूप से उमेश पाण्डेय ‘मुन्ना’, संजय पाण्डेय, बृजेश द्विवेदी, गिरीश चन्द्र गिरी, नागेन्द्र मिश्र गुड्डू, प्रतीक मिश्र, अंशू चौरसिया, अमरनाथ यादव आदि शामिल रहे। ईएमएस / 30 जनवरी 26