क्षेत्रीय
30-Jan-2026
...


- हर परीक्षा केंद्र पर रहेगी कड़ी एवं सतत निगरानी राजगढ़ (ईएमएस) आगामी बोर्ड परीक्षाओं को पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी एवं नकल-मुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा व्यापक एवं सख़्त निगरानी व्यवस्था लागू की गई है। जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर उड़नदस्ता दलों की सक्रिय तैनाती के साथ सीसीटीवी कैमरों एवं साइबर सेल के माध्यम से प्रत्येक गतिविधि पर निरंतर नजर रखी जाएगी। परीक्षा के दौरान नकल करना अथवा मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच, ईयरफोन सहित किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक या अनुचित साधनों का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। निर्धारित नियमों का उल्लंघन करने वाले परीक्षार्थियों के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित परीक्षार्थी की स्वयं की होगी। इसके अतिरिक्त टेलीग्राम, व्हाट्सएप एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से परीक्षा से संबंधित भ्रामक, अफवाहपूर्ण अथवा गुमराह करने वाली सूचनाएं प्रसारित करने वालों पर साइबर सेल द्वारा विशेष निगरानी रखी जा रही है। दोषी पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक प्रावधानों के अंतर्गत कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। जिला प्रशासन ने सभी परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा से पूर्व जारी दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन करें तथा किसी भी प्रकार की अफवाहों या अनुचित गतिविधियों से दूर रहकर परीक्षा प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित बनाने में सहयोग करें।- निखिल कुमार (राजगढ़)30/1/2026