क्षेत्रीय
30-Jan-2026
...


- बैग में एक लाख रुपए के सोने के जेवर और नकदी बरामद कांकेर(ईएमएस)। जिले के कोतवाली पुलिस की गश्त के दौरान ज्ञानी चौक के पास एक लावारिस ट्रॉली बैग बरामद हुआ। पुलिस ने बैग को जब्त कर उसके मालिक की तलाश की और बाद में बैग उसके स्वामी को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार, कांकेर में आयोजित एक शादी में बाहर आए मेहमान ज्ञानी चौक स्थित होटल माखनभोग में ठहरे हुए थे। रात शादी संपन्न होने के बाद मेहमान वापस जाते समय उनका ट्रॉली बैग होटल के बाहर रह गया। जब वे अपने घर पहुंचे तो बैग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने कांकेर निवासी रिश्तेदार हनीफ मेमन से संपर्क किया, जिन्होंने इसकी सूचना थाना में दी। इधर रात में गश्त पर निकली पेट्रोलिंग पार्टी ने लावारिस ट्रॉली बैग को पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने बैग के स्वामी को बुलाया और पहचान पुख्ता होने के बाद बैग खोला। इसके अंदर लगभग एक लाख रुपए के सोने के आभूषण और 2,000 रुपए नकद मिले। पुलिस ने बैग सुरक्षित तरीके से उसके स्वामी को सौंप दिया। ईएमएस(राकेश गुप्ता)30 जनवरी 2026