राजगढ़(ईएमएस) कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मेडलीयापार एवं सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी नरसिंहगढ़, खुजनेर एवं खिलचीपुर द्वारा मेडली पीआर की रिपोर्ट समय पर पोर्टल पर दर्ज नहीं की गई है। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों के निलंबन का प्रस्ताव आयुक्त (कमिश्नर) को भेजने के निर्देश दिए। इसी क्रम में डॉ. धर्मेंद्र बामनिया (तलेन), डॉ. प्राची गहलोत एवं डॉ. सावन कोडिया के विरुद्ध भी लापरवाही पाए जाने पर निलंबन नोटिस जारी करने हेतु प्रस्ताव कमिश्नर को भेजने के निर्देश दिए गए। वहीं दूसरी ओर, कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने अच्छा एवं संतोषजनक कार्य करने पर जिला अस्पताल राजगढ़ तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जीरापुर एवं माचलपुर को प्रशंसा पत्र प्रदान करने की घोषणा की और संबंधित स्टाफ के कार्यों की सराहना की। बैठक में कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों एवं संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सड़क दुर्घटनाओं से जुड़े मामलों में अज्ञात वाहनों की पहचान कर उनका शीघ्र खात्मा करें तथा सभी प्रकरण रिपोर्ट सहित निर्धारित समय-सीमा में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि शासन की योजनाओं एवं जनहित से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री के एल बंजारे सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे l -निखिल कुमार (राजगढ़ )30/1/2026