जबलपुर (ईएमएस)। श्री सांई महायज्ञ पर धूमधाम से साईं पालकी शोभायात्रा निकाली गई। 9 दिवसीय महोत्सव में 11 कुण्डी यज्ञ, शिवलिंग निर्माण तथा संगीतमय श्रीमद् भागवतकथा का आयोजन भी किया जा रहा हैं। संस्कारधानी में गुरुवार से प्रारंभ भव्य श्री सांई महायज्ञ महोत्सव का शुभारंभ में आयोजन स्थल श्री हनुमान मंदिर से भव्य साईं पालकी शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जहां आयोजन स्थल से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए साईं दरबार पहुंची जहां साईं भक्तों द्वारा पालकी में विराजमान बाबा साईं का पूजन अर्चन किया उसके पश्चात शोभायात्रा वापस अपने स्थान पर पहुंची। जानकारी देते हुए आयोजक संतराम केवरे ने बताया कि न्यू रामनगर अधारताल में 29 जनवरी से 06 फरवरी तक भक्ति श्रद्धा एवं आध्यात्मिक उर्जा से ओत-प्रोत भव्य श्री सांई महायज्ञ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है यह दिव्य आयोजन अपने 16वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। जिसमें प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं के लिए विशेष धार्मिक अनुष्ठान की श्रृंखला संपन्न होगी। 9 दिवसीय इस विराट सांई महायज्ञ महोत्सव में प्रतिदिन 11 कुण्डी यज्ञ संपन्न कराया जायेगा एवं शिवलिंग निर्माण तथा संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा, साथ ही प्रतिदिन साई को खिचडी का भोग अर्पित कर प्रसादी वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर प्रात: 5 बजे कांकड़ आरती, प्रात: 9 बजे से श्री साई महायज्ञ (हवन), प्रात: 10 बजे से शिवलिंग निर्माण। अपरान्ह 4 बजे से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है जिसमे कथावाचक पंडित हिमान्शु शास्त्री के द्वारा कथा सुनाई जाएगी। विशेष आकर्षण के रूप में एक फरवरी को रात्रि 8 बजे से चन्द्रमा का हवन खीर द्वारा किया जायेगा, आयोजक संतराम केवरे एवं समस्त साई भक्त परिवार में सहवासियों एवं समस्त साई भक्तों से अपील की है कि वे सपरिवार इस पावन आयोजन में सहभागी बनकर पुण्य लाभ अर्जित करें । सुनील साहू / मोनिका / 30 जनवरी 2026