क्षेत्रीय
जबलपुर (ईएमएस)। हनुमानताल थानांतर्गत ठक्कर ग्राम पुराना पुल के पास कचरा वाहन की टक्कर से बाइक से गिरकर तीन युवक घायल हो गए। पुलिस के अनुसार इस मामले में मालगुजार परिसर न्यू नर्मदा नगर गोहलपुर निवासी 23 वर्षीय कार्तिक रजक ने रिपोर्ट दर्ज कराई। कार्तिक ने पुलिस के बताया कि वह अपनी मोटर सायकिल पर साथी अमन उर्फ दुर्गेश वर्मा एवं शुभम कोष्ठा के साथ रद्दी चौकी होते हुए रात करीब साढ़े 12 बजे रेलवे स्टेशन जा रहे थे कि पुराने पुल के पास कचरा वाहन की टक्कर से वे तीनों गिर पड़े। घायलों को उपचार कराते हुए पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला विवेचना में लिया हैं। सुनील साहू / मोनिका / 30 जनवरी 2026/ 01.50