कटनी (ईएमएस)। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले अमर शहीदों की स्मृति में शुक्रवार 30 जनवरी को नगर निगम कटनी कार्यालय में ठीक 11 बजे 2 मिनट का मौन रखा गया। अमर शहीद दिवस 30 जनवरी को पूर्वाह्न 10 बजकर 59 मिनट पर प्रथम सायरन की ध्वनि के उपरांत मौन प्रारंभ हुआ और 2 मिनट पश्चात 11 बजकर 3 मिनट पर ऑल क्लियर सायरन के साथ मौन समाप्त हुआ। इस दौरान सभी कार्य और गतिविधियां रोक कर अधिकारी कर्मचारियों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नगर निगम कार्यालय परिसर में स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के दौरान प्रभारी कार्यपालन यंत्री अंशुमान सिंह, राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक प्रभारी कार्यालय अधीक्षक नागेन्द्र पटेल, उपयंत्री जयेन्द्र प्रताप सिंह सहित विभिन्न शाखाओं के कर्मचारी उपस्थित थे।