देवरी/सागर (ईएमएस)। देवरी क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रसेना में मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार करियर मेले का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए भविष्य की संभावनाओं को समझने और अपने जीवन की दिशा तय करने का प्रेरक मंच बनकर उभरा। मेले में शिक्षा, प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं और रोजगारपरक पाठ्यक्रमों से जुड़ी उपयोगी जानकारी प्रदान की गई, जिससे छात्र-छात्राओं में अपने करियर को लेकर नई जागरूकता और उत्साह देखने को मिला।कार्यक्रम में जाने माने शिक्षाविद एवं समाजसेवी तथा बीकेपी ग्रुप के संचालक डॉ० अवनीश मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में सरपंच श्री देवेंद्र खरे, पूर्व जनपद अध्यक्ष कु० आंचल आठ्या, बीकेपी कॉलेज के व्याख्याता श्री शिवम शर्मा तथा कृषि विज्ञान केंद्र से श्री त्रिपाठी जी सहित अन्य गणमान्य जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।मुख्य वक्ता के रूप में डॉ० अवनीश मिश्रा ने विद्यार्थियों से सार्थक संवाद स्थापित करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और आईटीईपी जैसे नवाचारपूर्ण शिक्षक शिक्षा कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने यूपीएससी और पीएससी जैसी प्रतिष्ठित सेवाओं के साथ विभिन्न क्षेत्रों में करियर की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज का विद्यार्थी केवल नौकरी का आकांक्षी नहीं, बल्कि राष्ट्र के भविष्य का निर्माता है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी रुचि और क्षमता के अनुरूप लक्ष्य तय करने, अनुशासन और निरंतर परिश्रम को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने तथा शिक्षा के माध्यम से एक सशक्त और समरस समाज के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।बीकेपी कॉलेज के व्याख्याता श्री शिवम शर्मा ने विभिन्न विषयों की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को यह समझाया कि कोई भी विषय छोटा या बड़ा नहीं होता; सही दृष्टिकोण और समर्पण से हर क्षेत्र में सफलता अर्जित की जा सकती है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे अपने भीतर की जिज्ञासा को जीवित रखें और ऐसा करियर चुनें, जो उन्हें केवल आजीविका ही नहीं, बल्कि आत्मसंतोष भी प्रदान करे।पूर्व जनपद अध्यक्ष कु० आंचल आठ्या ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व पर बल दिया और विशेष रूप से बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि दृढ़ संकल्प और निरंतर प्रयास से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं रहता।करियर मेला विद्यार्थियों के लिए केवल जानकारी का अवसर नहीं रहा, बल्कि उनके भीतर आत्मविश्वास, लक्ष्यबद्धता और सकारात्मक सोच का संचार कर गया। कार्यक्रम ने यह संदेश भी दिया कि सही समय पर मिला मार्गदर्शन जीवन की दिशा बदल सकता है और शिक्षा ही वह आधार है, जिस पर उज्ज्वल भविष्य का निर्माण होता है। कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश अवस्थी ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रभात लोधी , समस्त शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद थे। निखिल सोधिया/ईएमएस/30/01/2026