भोपाल(ईएमएस)। देहात इलाके के ईटखेड़ी क्षेत्र में 24 जनवरी की रात बाइक से जा रहे साले और बहनोई का वाहन बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गया था। एक्सीडेंट में गंभीर रुप से घायल साले की दो दिन पहले इलाज के दौरान मौत हो गई थी। वहीं बहनोई ने भी बीती सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरु कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ऐशबाग की बिसमिल्लाह कॉलोनी में एक महीने पहले ही किराए से रहने आए रहीम पुत्र इब्राहीम (21) और नसीम पिता मुबीन (27 बहनोई) रिश्ते में साले बहनोई थे। दोनो मूल रूप से नरसिंहपुर के रहने वाले थे, और भोपाल में रहकर मेहनत-मजदूरी का काम करते थे। 24 जनवरी को दोनो बाइक से एक परिचित की शादी समारोह में शामिल होने के लिए ईटखेड़ी जा रहे थे। रास्ते में ईटखेड़ी चौराहे पवर अचानक उनकी बाइक अनियत्रिंत होकर बाइक डिवाईडर से टकरा गई। हादसे में दोनो गंभीर रुप से घायल हो गऐ थे, जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान साले रहीम की 26 जनवरी को मौत हो गई थी। वहीं बहनोई नसीम ने शुक्रवार सुबह दम तोड़ दियाहै। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौपं दिया है। पुलिस का कहना है कि घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिससे हादसे के सही कारणों का खुलासा हो सके। जुनेद / 30 जनवरी