क्षेत्रीय
30-Jan-2026
...


- बकायेदारों से डोर टू डोर संपर्क कर वसूली निगम कोष में जमा करानें दिए निर्देश कटनी (ईएमएस)। वित्तीय वर्ष की समाप्ति को दृष्टिगत रखते हुए बकाया करों की वसूली कार्य में प्रगति लाते हुए निर्धारित लक्ष्य अनुरूप बकाया करों की राशि वसूली हेतु निगमायुक्त श्रीमती हरसिमरन प्रीत कौर द्वारा सामूहिक दल का गठन किया जाकर अधिकारी कर्मचारियों को दायित्व सौंपे है। निगमायुक्त श्रीमती कौर ने गठित दल को प्रति सप्ताह शनिवार को आपसी सामंजस्य स्थापित कर वार्ड का चयन करते हुए बकायेदारों से संपर्क कर नियमानुसार कुर्की, वारंट एवं नल विच्छेदन की कार्यवाही करते हुए बकाया करों की राशि निगम कोष में जमा कराते हुए प्रति सप्ताह की कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए है। निगमायुक्त श्रीमती कौर द्वारा जारी आदेशानुसार वार्ड क्रमांक 1 से 8 तक के लिए दल प्रभारी उपयंत्री श्री पवन श्रीवास्तव, अश्विनी प्रसाद पाण्डे, प्रभारी राजस्व उपनिरीक्षक राजकुमार प्यासी, प्रभारी समयपाल विष्णु तिवारी एवं प्रभारी सुपरवाईजर हरि सिंह चैहान को नियुक्त किया जाकर सहयोगी कर्मचारियों के रूप में 12 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 9 से 16 तक के लिए उपयंत्री जे.पी.सिंह बघेल, संजय मिश्रा, प्र.राजस्व उपनिरीक्षक लवकुश तिवारी सहित दो अन्य दल प्रभारियों के साथ 13 सहयोगी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जबकि वार्ड क्रमांक 17,18,34,35 एवं 40 से 42 तथा 45 हेतु दल प्रभारी उपयंत्री जे.पी.सिंह बघेल, संजय मिश्रा, अश्विनी पाण्डेय तथा प्र.रा.उपनिरीक्षक प्रकाश पांडेय तथा 3 प्रभारी समयपाल के साथ सहयोगी के रूप में 14 कर्मचारियों को संलग्न किया गया है। वहीं वार्ड क्रमांक 19 से 30 तक के लिए दल प्रभारी उपयंत्री जे.पी.सिंह बघेल, संजय मिश्रा, राजस्व उपनिरीक्षक मुकेश राजपूत एवं दो प्रभारी समयपाल के साथ 21 सहयोगी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं वार्ड क्रमांक 31 से 33 तथा 37 से 39 एवं वार्ड क्रमांक 43 व 44 में दल प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी सागर नायक, उपयंत्री उपयंत्री जे.पी.सिंह बघेल, संजय मिश्रा, पवन श्रीवास्तव, अश्विनी प्रसाद पाण्डेय सहित दो प्रभारी अन्य के साथ सहयोगी के रूप में 16 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। ईएमएस / 30 जनवरी 26