क्षेत्रीय
30-Jan-2026
...


- यातायात नियम मानने वालों को दिया आशीर्वाद, लापरवाहों को दी चेतावनी जबलपुर (ईएमएस)। जबलपुर के बरगी थाना क्षेत्र अंतर्गत निगरी गांव के टोल नाके के पास उस वक्त लोग हैरान रह गए जब सड़क पर अचानक पुलिस की जगह यमराज और चित्रगुप्त नजर आए। इस दौरान यमराज ने बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के चल रहे लोगों को रोककर उन्हें ट्रैफिक नियम समझाए व नियमों का पालन करने वालों को लंबी उम्र का आशीर्वाद भी दिया। इसके अलावा ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि आपकी एक लापरवाही पर सीधे मुझे लेने आना पड़ेगा। यमराज और चित्रगुप्त को देखकर पहले तो लोग अचकचाए लेकिन अगले ही पल मामला साफ हो गया कि ये सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया जा रहा जागरूकता अभियान था। गौरतलब हो कि जनवरी माह को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है. जिले के पुलिस कप्तान और जिला कलेक्टर के नेतृत्व में पूरे जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट और चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कटिहार में संदेश बिल्कुल साफ है नियम मानिए, सुरक्षित रहिए, वरना यमराज खुद रास्ता रोक सकते हैं। बरगी थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने कहा कि यह विशेष अभियान जनता में जागरूकता लाने के लिए चलाया जा रहा है। यह सरकार की ओर से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के तहत की जा रही पहल है। लोग सड़क पर चले तो तो हेलमेट का उपयोग करें , सीट बेल्ट का प्रयोग करें, ट्रैफिक और परिवहन नियमों का पालन करें ताकि जान सुरक्षित रहे। अजय पाठक / मोनिका / 30 जनवरी 2026/ 02.17