सिहोरा का मामला : आबकारी विभाग की दबिश में 1050 लीटर महुआ लाहन बरामद जबलपुर (ईएमएस)। जबलपुर जिला मुख्यालय से लगभग 40 किमी दूर सिहोरा के धनगवां में स्थित सरकारी पशु चिकित्सालय को अवैध शराब के कारोबारियों ने अपना गोदाम बना रखा था। इसका खुलासा आज उस समय हुआ जब आबकारी विभाग के दल ने पशु चिकित्सालय के एक हिस्से पर दबिश दी। यहां आबकारी अमले ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब और महुआ लाहन जब्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने धनगवां पशु चिकित्सालय की पुरानी बिल्डिंग में दबिश दी। यहाँ तलाशी के दौरान विभाग को बड़ी मात्रा में शराब बनाने की सामग्री मिली। टीम ने मौके से लगभग 1050 लीटर महुआ लाहन बरामद किया, जो 70 प्लास्टिक के डिब्बों में भरकर स्टॉक किया गया था। इसके साथ ही 25 लीटर बनी हुई कच्ची शराब भी जब्त की गई। आबकारी विभाग ने बरामद कच्ची शराब और महुआ लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया है। फिलहाल आबकारी विभाग ने मामला दर्ज कर लिया है और पशु चिकित्सालय के कर्मचारियों की मिलीभगत की जांच शुरू कर दी है। ऐसा माना जा रहा है कि अस्पताल स्टाफ की जानकारी के बिना इतने बड़े स्तर पर अवैध भंडारण संभव नहीं है। अजय पाठक / मोनिका / 30 जनवरी 2026