- सरकार पर ग्रामीण रोजगार कमजोर करने का आरोप रायपुर(ईएमएस)। मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत कांग्रेस ने शुक्रवार को राजधानी रायपुर के चार अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर किसानों की उपेक्षा करने और ग्रामीण रोजगार व्यवस्था को कमजोर करने का आरोप लगाया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे ने कहा कि मनरेगा को लेकर कांग्रेस आंदोलन कर रही है। उन्होंने बताया कि पहले इस योजना में केंद्र सरकार की हिस्सेदारी अधिक और राज्य सरकार की कम हुआ करती थी, लेकिन अब नए प्रावधानों के तहत 60 प्रतिशत खर्च केंद्र और 40 प्रतिशत खर्च राज्य सरकार को वहन करना होगा। उन्होंने कहा कि इससे गरीब और पिछड़े राज्यों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा। प्रमोद दुबे ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस को योजना के नाम बदलने से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन मनरेगा जैसी अधिकार आधारित योजना को कमजोर करने की कोशिश स्वीकार नहीं की जाएगी। वहीं, पूर्व महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि कांग्रेस किसानों और मजदूरों के हक की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगी। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों और मजदूरों को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा नीतियों से ग्रामीण तबका सबसे अधिक प्रभावित हो रहा है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)30 जनवरी 2026