महोबा, (इएमएस)। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले मे चरखारी से भाजपा विधायक ब्रजभूषण राजपूत के समर्थको के द्वारा शुक्रवार को सूबे के जल शक्ति मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह को बंधक बनाये जाने का मामला प्रकाश मे आया है. घटना को लेकर जवाबी कार्यवाही मे मंत्री समर्थको ने जमकर नारेबाजी की. पुलिस ने मुश्किल से स्थिति को नियंत्रित किया. जल शक्ति मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह शुक्रवार को महोबा के एक दिवसीय दौरे पर थे. कबरई ब्लाक के लिलवाही गाँव मे जल अर्पण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मे सहभागिता के उपरान्त ज़ब वह एक अन्य कार्यक्रम मे भाग लेने के लिए महोबा मुख्यालय पहुंचे तब उनके साथ घटना घटी. आरोप है की विधायक समर्थको ने मंत्री के काफ़िले को रास्ते मे ही रोक लिया ओर गाडी के चारो ओर घेरा डाल कर उन्हें बंधक बना लिया. अचानक हुयी इस घटना से मंत्री महोदय का सुरक्षा स्काट ओर काफ़िले मे चल रहे समर्थक सकते मे आ गए. उन्होंने विधायक समर्थको के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जवाबी नारेबाजी शुरू कर दी. जिसमे मोके पर माहौल तनाव पूर्ण हो गया. अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया की मंत्री के काफ़िले को रास्ते मे रोके जाने की खबर मिलते ही पुलिस ने मोके पर पहुंच स्थिति को संभाला ओर दोनों पक्षों को समझा बुझा कर शांत कराया. जिसके उपरान्त जल शक्ति मंत्री अपने निर्धारित कार्यक्रम मे भाग लेने के लिए आगे बढ़ सके. उल्लेखनीय है की हर घर मे नल से जल योजना मे कार्यदायी संस्था द्वारा यहां जिले के ग्रामीण क्षेत्रो मे पाईप लाइन डाले जाने के दौरान सड़को को बुरी तरह से बर्बाद कर दिया गया है. अनेक गाँवों मे तो पानी की सप्लाई भी नहीं हो पा रही है.जिसको लेकर चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूत काफी समय से कार्यदायी संस्था जल निगम से नाराज चल रहे थे.यही वजह रही की जल शक्ति मंत्री के जिले मे कार्यक्रम की खबर पाकर विधायक ने मामले मे विरोध जताने के लिए समर्थको सहित मंत्री से मिलने का कार्यक्रम बनाया था. ज्ञात हो की महोबा समेत पूरा बुंदेलखंड जल शक्ति मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह के ब्यक्तिगत प्रभाव वाला क्षेत्र कहा जाता है.भाजपा संगठन मे कार्य करते समय उन्होंने यहां सर्वाधिक समय दिया. भाजपा के गढ़ मे विधायक ओर मंत्री समर्थको के बीच हुए इस टकराव की घटना ने यहां शासन सत्ता की भारी छीछालेदर करा दी है. हरी कृष्ण पोद्दार