:: कबीटखेड़ी और जिंसी वर्कशॉप का औचक निरीक्षण; वाहनों के रखरखाव और रिकॉर्ड संधारण में सुधार के निर्देश :: इंदौर (ईएमएस)। शहर की स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक चाक-चौबंद करने के उद्देश्य से नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल ने शुक्रवार को प्रातःकालीन भ्रमण के दौरान कबीटखेड़ी स्थित कचरा ट्रांसफर स्टेशन (जीटीएस) और जिंसी स्थित केंद्रीय वर्कशॉप का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कचरा संग्रहण से लेकर उसके परिवहन और निस्तारण तक की पूरी श्रृंखला की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं में गुणात्मक सुधार के कड़े निर्देश दिए। आयुक्त सिंघल सबसे पहले कबीटखेड़ी कचरा ट्रांसफर स्टेशन पहुँचे, जहाँ उन्होंने कचरा संग्रहण और उसके परिवहन की मौजूदा प्रणाली का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कचरा परिवहन के दौरान समयबद्धता और स्वच्छता के मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त मनोज पाठक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। :: वर्कशॉप में दिखी तकनीकी मुस्तैदी :: इसके पश्चात निगमायुक्त जिंसी स्थित नगर निगम वर्कशॉप पहुँचे। यहाँ उन्होंने वाहनों की मरम्मत, उनके नियमित रखरखाव और लॉग-बुक के संधारण की कार्यप्रणाली को बारीकी से देखा। वर्कशॉप प्रभारी मनीष पांडे से वाहनों की उपलब्धता और उनकी तकनीकी स्थिति पर चर्चा करते हुए आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता कार्यों में लगे वाहनों की कार्यक्षमता में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। :: सुपर शार्क बनेगा स्वच्छता का नया सारथी :: निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने नगर निगम के बेड़े में शामिल नवीन “सुपर शार्क” वाहन का विशेष रूप से मुआयना किया। उन्होंने इस अत्याधुनिक वाहन की कार्यक्षमता और स्वच्छता कार्यों में इसके प्रभावी उपयोग की विस्तृत जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि यह वाहन स्वच्छता के कठिन कार्यों को अधिक सुगमता और तीव्रता से करने में सक्षम है। निरीक्षण के दौरान जीटीएस प्रभारी सहित निगम के अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। आयुक्त ने स्पष्ट किया कि शहर की नंबर वन रैंकिंग को बरकरार रखने के लिए संसाधनों का शत-प्रतिशत उपयोग और अधिकारियों की मुस्तैदी अनिवार्य है। प्रकाश/30 जनवरी 2026