इन्दौर (ईएमएस)। गीता भवन स्थित पारमार्थिक चिकित्सालय में दिव्य संतान प्रकल्प की ओपीडी का विधिवत शुभारम्भ किया गया। हिंदू आध्यात्मिक सेवा संस्थान के राष्ट्रीय संयोजक गुणवंत सिंह कोठारी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भ संस्कार के शास्त्रीय ज्ञान और आधुनिक विज्ञान के समन्वय से भावी माता-पिता को संस्कारित संतान हेतु मार्गदर्शन देना है। प्रकल्प के राष्ट्रीय संयोजक पंडित योगेंद्र महंत ने बताया कि इस पहल के माध्यम से दंपतियों को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से तैयार किया जाएगा ताकि समाज में तेजस्वी और संतुलित व्यक्तित्व वाली पीढ़ी का निर्माण हो सके। इस कड़ी में आगामी रविवार, 1 फरवरी को डेली कॉलेज में एक भव्य वैज्ञानिक सत्र आयोजित किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ भैयाजी जोशी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान विषय विशेषज्ञों द्वारा आहार-विहार और आचरण पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी तथा एक विशेष पुस्तक का विमोचन भी किया जाएगा। उद्घाटन अवसर पर उद्योगपति दिनेश मित्तल, रामजी एरन, राधेश्याम शर्मा और डॉ. अनिल गर्ग सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। यह प्रकल्प अब प्रदेश के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी सेवाएं विस्तार देगा। प्रकाश/30 जनवरी 2026