क्षेत्रीय
30-Jan-2026
...


खरगोन (ईएमएस)। जिले के गोगावां थाना सहित अहिरखेड़ा और सेगांव पुलिस चौकी क्षेत्र में पुलिस ने अलग- अलग कार्रवाई करते हुए अवैध कच्ची शराब के ठिकानों पर दबिश दी। गोगावां में पुलिस ने बताया थाना गोगावां ककडगांव रोड ग्राम अदलपुरा पर बाईक सवार संदिग्ध को घेराबंदी कर रोका गया। उसने अपना नाम अशोक पिता हीरु बामनिया निवासी बिटनेरा बैडी का होना बताया। मोटर साइकल पर बोरे में अवैध कच्ची शराब मिली। जिसे जब्त किया गया।इसी तरह थानाक्षेत्र के ही लाखी फाटा क्षेत्र में भी कार्रवाई की। यहां संजय पिता कैलाश देवडे ग्राम सिगनुर देवडा फाल्या को बाईक पर अवैध रुप से कच्ची शराब का परिवहन करते पकड़ा गया। उसके कब्जे से 56 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं अवैध शराब परिवहन में इस्तेमाल की जा रही बाईक जब्त की है। चौकी अहिरखेड़ा पुलिस टीम ने ग्राम चौण्डी में राजेश पिता रायबा मुजाल्दे एवं मदन पिता तेरसिंह मुजाल्दे के घरों पर पृथक-पृथक दबिश दी। राजेश के घर की तलाशी लेने पर प्लास्टीक की केनो में कुल 90 लीटर शराब मिली। इसी प्रकार मदन पिता तेरसिंह मुजाल्दे के घर पर से 60 लीटर देशी हाथ भट्टी शराब व अवैध शराब बनाने के संसाधन मिले। इसके साथ ही मौके पर 400 लीटर महुआ लहान को नष्ट किया गया। सेगांव पुलिस चौकी से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार तड़के ग्राम रावतपुरा तीरी के जंगलों में दबिश दी गई। यहां मौके पर अवैध कच्ची शराब की भट्टी संचालित करते नवल पिता लाबू मकवाने निवासी ग्राम तीरी को पकड़ा। मौके पर से कुल 30 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं शराब बनाने के संसाधनो जब्त किया गया।