- ईओरडब्ल्यू ने दोनो को रंगे हाथ दबोचा - आवासीय पट्टा एवं प्रधानमंत्री आवास देने के ऐवज में मांगी थी रिश्वत भोपाल(ईएमएस)। नगर परिषद बक्सवाहा (छतरपुर) की सीएमओ नेहा शर्मा तथा उपयंत्री शोभित मिश्रा को ईओडब्ल्यू द्वारा आवासीय पट्टा एवं प्रधानमंत्री आवास देने के ऐवज में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है। विभाग द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार ईओडब्ल्यू) इकाई, सागर में फरियादी हरिओम पिता बहोरा अहिरवार निवासी बक्सवाहा, जिला-छतरपुर ने बक्सवाहा नगर परिषद सीएमओ नेहा शर्मा द्वारा आवासीय पट्टा एवं प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति के लिए 40 हजार की रिश्वत मांगने की लिखित शिकायत की थी। आवेदन की शुरुआती जॉच में नगर परिषद सीएमओ द्वारा 30 हजार की रिश्वत की मांगने की बाज सही पाये जाने पर ईओडब्ल्यू ने अपराध पंजीबद्ध कर ट्रैप कार्यवाही के लिये योजना बनाई। योजना के मुताबिक शुक्रवार को फरियादी की सूचना पर ईओडब्ल्यू सागर की टीम ने ट्रैप कार्यवाही को अंजाम दिया। नेहा शर्मा द्वारा रिश्वत की रकम फरियादी से खुद ना लेते हुए रिश्वत की रकम उपयंत्री शोभित मिश्रा को दिलवाई। जैसे ही उपयंत्री द्वारा रिश्वत की रकम ली वहॉ पहले से घात लगाकर बैटी ईओडब्ल्यू की टीम ने उसे धर दबोचा। उपयंत्री के हाथ केमिकल से धुलवाने पर नोटो में लगा गुलाबी रंग पानी से साथ आ गया। अफसरो ने बताया की फरियादी के आवासीय पट्टे एवं प्रधानमंत्री आवास का आवेदन नगर परिषद में लंबित है। कार्यवाही के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। जुनेद / 30 जनवरी