क्षेत्रीय
30-Jan-2026
...


- लाखो का नुकसान, तीन फायर स्टेशनो की दमकलो ने पाया काबू भोपाल(ईएमएस)। शहर के निशातपुरा थाना इलाके में जेल रोड पर स्थित महाकाल ऑटोमोबाइल शॉप में शुक्रवार सुबह अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया जिसकी चपेट में आकर वहां खड़ी 7 कारें देखते ही देखते धुं-धुंकर जल गई। बताया गया है की जलने वाली सभी कारे रिपेयरिंग के लिये लिए आई थी। दुकान मालिक का कहना है कि आग के कारण करीब 35 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार जेल रोड पर ट्रूबा कॉलेज के पास सिद्धार्थ मिश्रा का ऑटोमोबाइल शॉप है, उनका कहना है की सुबह साढ़े 5 बजे उन्हें फोन पर दुकान में आग लगने की सूचना मिली। वह तुरंत मौके पर पहुंचे और फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी। खबर मिलने पर गांधीनगर, छोला और बैरागढ़ फायर स्टेशन से दमकलें मौके पर पहुंची। हादसे के समय शॉप के अंदर 5 और बाहर 2 कारें खड़ी थी। जो पूरी तरह से जल गई थी। ऑटोमोबाइल संचालक का कहना है की शॉप में छह महीने पहले ही इलेक्ट्रिक सिस्टम लगाया था। यह पूरी तरह से सुरक्षित है। इसलिए शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका नहीं है। उन्होनें संदेह जताया है कि किसी ने आग लगाई है। मामले में पुलिस जॉच के दौरान आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगालने की तैयारी में है। जुनेद / 30 जनवरी