हरिद्वार (ईएमएस)। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने बीती देर शाम क्षेत्र में गश्त के दौरान बाइक सवार एक संदिग्धा को दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने भारी मात्र में स्मैक बरामद की है। पूछताछ के दौरान दबोचे गये तस्कर ने स्मैक बेचने वाले व्यक्ति की जानकारी दी है। पुलिस ने आरोपी स्मैक तस्कर के खिलाफ सम्बंधिात धााराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं तस्कर को स्मैक बेचने वाले व्यक्ति के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक स्मैक बेचने वाला फरार आरोपी पूर्व में भी स्मैक मामले में जेल जा चुका है। कोतवाली रानीपुर पुलिस के मुताबिक पुलिस का गश्ती दल बीती देर शाम को क्षे= में गश्त पर था। इसी दौरान गश्ती दल को गश्त के दौरान सुमननगर क्षेत्रन्तर्गत रोह नदी रपटा पुल के पास बाइक सवार एक संदिग्धा देखा गया। जोकि पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस को संदिग्धा पर शक होने पर उसका पीछा कर कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस के गश्ती दल ने 5-77 ग्राम स्मैक बरामद की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम सुभाष कुमार पु= उमेश भगत निवासी गौतम पाल का मकान का किराये का कमरा रामधाम थाना रानीपुर हरिद्वार मूल पता गांव कुढनी थाना कुढनी जिला मुज्जफरपुर बिहार बताते हुए जिससे स्मैक खरीदकर लाने वाले का नाम पंकज निवासी रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार बताया है, जोकि पूर्व में स्मैक मामले में कोतवाली रानीपुर क्षे= से जेल जा चुका है। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी के खिलाफ सम्बंधिात धााराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया और पंकज की तलाश शुरू कर दी है। (फोटो-14) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/30 जनवरी 2026