न्यू मार्केट से 03 ट्रक, पुराने शहर के बाजारों से 05 ट्रक विभिन्न प्रकार का सामान तथा अन्य स्थानों से भी विभिन्न प्रकार की सामग्री जप्त की भोपाल(ईएमएस)। नगर निगम द्वारा शहर में अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने सीएम हेल्प लाईन, कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निराकरण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत न्यू मार्केट के अलावा पुराने शहर के व्यस्ततम बाजार क्षेत्रों बुधवारा चार बत्ती चौराहा, कोतवाली रोड, मंगलवारा, आजाद मार्केट, जुमेराती, चौक बाजार, नदीम रोड, मारवाड़ी रोड, बिरजीसिया मस्जिद रोड, इब्राहिमपुरा, रंजन पेन कार्नर तथा शहर के अन्य क्षेत्रों में सड़कों, फुटपाथों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर किये गये अतिक्रमणों को हटाया साथ ही आवागमन में बाधक वाहन आदि भी हटवाये और लगभग 08 ट्रक से अधिक विभिन्न प्रकार का सामान जप्त किया। निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने शुक्रवार को न्यू मार्केट के बाहरी क्षेत्रों में अतिक्रमण कर लगाये गये ठेले, पल्ली व अन्य प्रकार की दुकाने आदि हटवाई और 03 ट्रक विभिन्न प्रकार का सामान जप्त किया। इसी प्रकार निगम अमले ने पुराने शहर के बुधवारा, चार बत्ती चौराहा, कोतवाली रोड, लैलाबुर्ज रोड, मंगलवारा, आजाद, मार्केट, जुमेराती, चौक बाजार, नदीम रोड, मारवाड़ी रोड, बिरजीसिया मस्जिद वाली रोड, इब्राहिमपुरा रोड रंजन पेन कार्नर आदि क्षेत्रों में दुकानों के बाहर रखा सामान, ठेले, गुमठी, काउंटर, पान पार्लर, स्टूल, टेबिल, बोर्ड, फ्रेम इत्यादि हटाये और 05 ट्रक सामान जप्त किया। इसके अतिरिक्त निगम अमले ने कटारा अमलतास चौराहा, मेन रोड, स्प्रींग वेली, बागसेवनिया दुर्गा मंदिर, आकृति ईकोसिटी, शाहपुरा नहर, मनीषा मार्केट, एम.पी. नगर, आईएसबीटी, अन्ना नगर बीईएचएल ग्राउण्ड, कस्तुरबा चेतक ब्रिज, ओल्ड सुभाष नगर रचना टॉवर, नरेला गांव, नरेला जोड़, भरत नगर निजामुद्दीन रोड, गोविन्दपुरा आईटीआई, अशोका गार्डन पानी की टंकी, बरखेड़ी चैराहा, डीआईजी बंगला, छोला गणेश मंदिर, काली जी का मंदिर आदि क्षेत्रों में अवैध रूप से बनीं झुग्गी, चाय की दुकान, आवागमन में बाधक चार पहिया वाहन तथा दुकानों के बाहर रखा सामान व फुटपाथ पर लगाई गई सब्जी आदि की दुकानें, ठेले, गुमठी, काउंटर, पान पार्लर, बोर्ड, स्टूल, कुर्सी आदि हटाये और 02 गुमठी, 05 टेबिल, 05 स्टूल, 10 ठेले, 07 स्टैण्ड बोर्ड, 02 स्टैण्ड कांटे, 02 फ्रेम आदि सहित विभिन्न प्रकार का सामान जप्त किया। हरि प्रसाद पाल / 30 जनवरी, 2026