:: इंदौर जिले के 64 हजार उपभोक्ताओं ने उठाया योजना का लाभ; कल से कम हो जाएगी रियायत की राशि :: इन्दौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के बकायादार उपभोक्ताओं के लिए शनिवार, 31 जनवरी का दिन कर्ज मुक्त होने का अंतिम अवसर है। राज्य शासन की समाधान योजना के अंतर्गत बिजली बिलों पर मिलने वाली शत-प्रतिशत सरचार्ज माफी की समय-सीमा आज समाप्त हो रही है। रविवार, 1 फरवरी से नियमानुसार सरचार्ज माफी की पात्रता का प्रतिशत घटा दिया जाएगा। प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह के अनुसार, मालवा-निमाड़ अंचल के लगभग 5 लाख 60 हजार उपभोक्ता अब तक इस योजना के माध्यम से अपने आर्थिक बोझ को कम कर चुके हैं। आंकड़ों के विश्लेषण से स्पष्ट है कि सर्वाधिक 64 हजार उपभोक्ताओं के साथ इंदौर जिला सूची में शीर्ष पर है। अन्य जिलों में भी योजना को लेकर भारी उत्साह देखा गया; जिसमें रतलाम (58 हजार), उज्जैन (56,500) और खरगोन (53 हजार) के उपभोक्ताओं ने अपनी बकाया राशि का निपटारा किया। संभाग के अन्य जिलों में लाभान्वितों का आंकड़ा 17 से 45 हजार के मध्य दर्ज किया गया है। :: राजस्व और राहत का बेहतर समन्वय :: यह योजना उपभोक्ताओं के लिए जितनी राहतकारी रही, बिजली कंपनी के वित्तीय स्वास्थ्य के लिए भी उतनी ही लाभकारी सिद्ध हुई है। अब तक उपभोक्ताओं को कुल 23 करोड़ रुपये की छूट प्रदान की गई है, जिसके प्रतिफल में कंपनी के खजाने में 139 करोड़ रुपये का राजस्व जमा हुआ है। प्रबंध निदेशक ने पात्र उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे शनिवार शाम तक अपनी बकाया मूल राशि जमा कर इस गोल्डन चांस का लाभ अवश्य उठाएं। :: डिजिटल और फिजिकल भुगतान की सुविधा :: योजना का लाभ लेने की प्रक्रिया को सरल बनाते हुए कंपनी ने सभी 434 जोन और वितरण केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की है। इसके अतिरिक्त, उपभोक्ता घर बैठे पोर्टल mpwz.co.in के माध्यम से 24 घंटे ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। गौरतलब है कि यह योजना मुख्य रूप से उन घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं के लिए संजीवनी है, जिनके बिजली बिल तीन माह या उससे अधिक समय से लंबित हैं। प्रकाश/30 जनवरी 2026