हंगामेदार रही जिला पंचायत में सामान्य सभा की बैठक छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। जिला पंचायत सभा कक्ष में शुक्रवार को सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा मचा। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने पीएचई विभाग के हैंडपंपो की मॉनिटरिंग कर खराब हैंडपंपों को सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने गर्मी से पहले गांवों में पेयजल संकट दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाने कहा। इस दौरान कई जन प्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्रों में होने वाले जल जीवन मिशन के कामों में लेट लतीफी को लेकर नाराजगी जाहिर की। सभी ने अपने क्षेत्रों में होने वाले जल जीवन मिशन के कामों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। परासिया के ग्राम भाजीपानी के स्कूल में मध्यान भोजन में घुन निकलने का मुद्दा भी बैठक में उठा जिसमें अनियमितता करने वाली स्वसहायता समूह को हटाने की बात कही गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार सहित सभी संबंधित विभागीय अधिकारी और जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे। अन्नदूत योजना में भ्रष्टाचार जिला पंचायत सदस्य संदीप मोहोड़ ने खाद्य विभाग को राशन दुकानों में वितरण के दिन और समय की सूचना चस्पा करने के लिए कहा। उन्होंने अन्नदूत योजना में भ्रष्टाचार की बात कही। जिसकी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया। जिला पंचायत सदस्य नवीन मरकाम ने २०२१ से पेडिंग पड़ी आंगनवाड़ी निर्माण के मुद्दे को बैठक में उठाया। मरम्मत के नाम पर फर्जीवाड़ा विधायक प्रतिनिधि दीपक नेमा ने सोनपुर में ट्रायबल विभाग द्वारा किए गए मरम्मत के नाम पर फर्जीवाड़ा कर राशि निकालने का मुद्दा उठाया और इसकी जांच की मांग की। आरईएस विभाग को सामान्य सभा की बैठक में परासिया जनपद के सहायक यंत्री सतेंद्र यादव को नहीं हटाने पर जिला पंचायत सदस्य कमलेश उइके की नाराजगी का सामना करना पड़ा। ये रहे मौजूद बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार, जिला पंचायत सदस्य संदीप मोहोड़, कमलेश उइके, महेश इवनाती, मनोज वानखेड़े, नवीन मरकाम, ललिता विलास घोंगे, कुसुम वर्मा, ललिता कुमरे, केसर नेताम, जानकी खरे, सुनन्दा डोंगरे, जनपद पंचायत अध्यक्ष सतीश भलावी, सरोज रघुवंशी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। ईएमएस / 30/01/2026