कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व अमले और एनएचएआई ने की कार्रवाई छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। जिले में भूमाफिया कॉलोनी काटने के लिए किसी भी हद तक जा रहे है। ऐसा ही एक मामला पिछले दिनों सामने आया जब जन सुनवाई में एक महिला ने कलेक्टर हरेंद्र नारायन को शिकायत की। आवेदिका लता पति धरमदास आरसे ने जन सुनवाई में जिला प्रशासन को बताया था कि उमरेठ तहसील के अंतर्गत मौजा कुंडालीकला उमरेठ रानिम उमरेठ/पटपड़ा में स्थित उनकी खसरा नं. ५६/२ रकबा ०.४८९ हे. भूमि राजस्व अभिलेख में उक्त महिला के नाम से दर्ज है। जिस पर सुनील कुमार जैन द्वारा अवैध रूप से सडक़ का निर्माण किया जा रहा है। जहां आगे उसके द्वारा प्लाटिंग की जाने की तैयारी है। महिला की शिकायत के आधार पर कलेक्टर हरेंद्र नारायन ने परासिया एसडीएम शुभम यादव को इस मामले की जांच कराने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद परासिया एसडीएम ने जब राजस्व, खनिज और एनएचएआई के अमले को संयुक्त रूप से जांच के लिए भेजा तो यहां पर अनावेदक सुनील कुमार जैन द्वारा नेशनल हाईवे की रेलिंग तोडक़र आवेदिका लता आरसे की जमीन पर कब्जा कर सडक़ निर्माण किया जा रहा था। जिसके चलते संयुक्त अमले ने इस मामले में प्रकरण दर्ज किया है। मौके में मिले जेसीबी और डंपर बताया जाता है कि उमरेठ तहसीलदार ज्योति ठोके और नायब तहसीलदार राम सूर्यवंशी सहित जब खनिज और एनएचएआई का अमला यहां पर जांच के लिए पहुंचा तो एनएचएआई की जमीन पर भी अनावेदक द्वारा कब्जा किया गया था। इसके अलावा रेलिंग तोडक़र बिना अनुमति सडक़ निर्माण कार्य किया जा रहा था। मुरम का भी अवैध उत्खनन पाया गया। जिसके चलते खनिज अमले और एनएचएआई ने इस मामले में प्रकरण पंजीबद्ध किया है, जबकि मौके से जेसीबी और डंपर को भी अवैध उत्खनन करते जब्त किया गया है। इधर अवैध उत्खनन कर्ता ट्रैक्टर जब्त लोहांगी के अंतर्गत ग्राम हरनभटा में अवैध रूप से रेत का परिवहन करता एक टै्रक्टर नायब तहसीलदार राम सूर्यवंशी द्वारा जब्त किया गया है। टै्रक्टर सिरगोरा निवासी रितेश पिता बलवंत चंद्रवंशी का बताया जा रहा है। राजस्व अमले ने टै्रक्टर को पुलिस की अभिरक्षा में खड़ा किया है। ईएमएस / 30/01/2026