खेल
31-Jan-2026
...


मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा है कि विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भले ही अच्छा नहीं रहा हो पर वह अगले माह होने वाले टी20 विश्वकप में उपयोगी साबित होंगे। इसलिए उनको टीम में बनाये रखना चाहिये। रैना के अनुसार खराब आंकड़ों के बावजूद सैमसन जैसे खिलाड़ी को लगातार अवसर देना भारत के लिए लाभदायक साबित हो सकता है। रैना ने साफ कहा कि सैमसन के खराब फॉर्म पर जरूरत से ज्यादा चिन्ता की जरूरत नहीं है। जनवरी 2025 के बाद से उनका औसत भले ही 20 से नीचे रहा हो पर रैना के मुताबिक क्लास कभी खत्म नहीं होती। उन्होंने टीम मैनेजमेंट को सलाह दी कि सैमसन के साथ वही धैर्य दिखाया जाए, जो एक समय सूर्यकुमार यादव के मामले में दिखाया गया था। रैना ने कहा कि जब सूर्या रन नहीं बना पा रहे थे, तब भी कप्तान और कोच ने उन पर भरोसा बनाए रखा, और इससे वह एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन करने लगे हैं। रैना ने सैमसन की स्थिति की तुलना सीधे सूर्यकुमार से की। उनके अनुसार, “लगभग एक साल तक सूर्यकुमार रन नहीं बना पाए थे, लेकिन टीम ने उन्हें लगातार मौके दिए। वही भरोसा अगर सैमसन को मिला, तो वह भी मैच विेजेता बनकर उभर सकते हैं।” रैना का मानना है कि सैमसन का पिछला रिकॉर्ड, खासकर विदेशी दौरों पर लगाया गया शतक, उनकी क्षमता को दिखाता है। रैना के अनुसार भारत का शीर्ष क्रम ही उसकी जीत तय करेगा। उन्होंने कहा कि यही चार बल्लेबाज़ तय करेंगे कि टीम 170 तक पहुंचेगी या 210 के पार जाएगी। रैना के मुताबिक, टॉप-4 का काम सिर्फ टिककर खेलना नहीं, बल्कि शुरुआती बढ़त को बड़े स्कोर में बदलना है।रैना ने अभिषेक शर्मा और ईशान किशन की सालमी जोड़ी की खुलकर तारीफ की। उन्होंने उनकी निडर बल्लेबाज़ी को लाभदायक बताया। उनका कहना है कि यह जोड़ी पहले 10 ओवर में ही 140–150 रन बनाने की क्षमता रखती है। साथ ही कहा कि मध्यक्रम में पारी को संभालने के लिए सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी हैं। गिरजा/ईएमएस 31 जनवरी 2026