जोहांसबर्ग (ईएमएस)। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जेपी डुमिनी को उम्मीद है कि इस बार उनकी टीम अगले माह होने वाले टी20 विश्वकप को जीतने में सफल रहेगी। डुमिनी के अनुसार इस बार उनकी टीम का प्रदर्शन पहले से काफी अच्छा रहा है जिससे उसे जीत मिलने की पूरी संभावनाएं हैं। इस पूर्व क्रिकेटर के अनुसार हाल के महीनों में सफेद गेंद क्रिकेट में टीम का प्रदर्शन लगातार बेहतर होता आया है। साथ ही कहा कि में टीम के सभी खिलाड़ी फार्म में नजर आ रहे हैं। कप्तान एडेन मार्करम की कुशल कप्तानी का भी टीम को लाभ मिलेगा। टीम ने अब तक कोई भी आईसीसी विश्वकप कप में खिताब नहीं जीता है। टी20 वर्ल्ड कप में पिछली बार टीम फाइनल में पहुंची थी पर तब उसे भारतीय टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। उस हार के बाद से ही टीम ने काफी सुधार किये हैं। जिससे भी उसकी उम्मीदें बढ़ी हैं। डुमिनी ने कहा कि ये टीम संतुलित है और बेहतर फॉर्म उसे टूर्नामेंट में आगे तक ले जाने में सहायता करेगा। पिछले एक साल में टीम ने सीमित ओवरों के प्रारुप में निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है। डुमिनी का मानना है कि अब दक्षिण अफ्रीका के पास सीमित ओवर क्रिकेट में अपना प्रभाव दिखाने का अवसर है। टी20 विश्व कप शुक्री कॉनरैड के कोच रहते हुए दक्षिण अफ्रीका का पहला आईसीसी टूर्नामेंट होगा। कॉनरैड जुलाई 2025 में सभी प्रारुपों में मुख्य कोच बने थे। उनके मार्गदर्शन में टीम ने अब तक संतुलित क्रिकेट खेला है, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है डुमिनी के अनुसार जिस प्रकार से कप्तान एडेन मार्करम बल्लेबाजी कर रहे हैं उससे टीम को बेहतर प्रदर्शन की प्रेरणा मिलेगी। मार्करम ने हाल ही में SA20 लीग में डरबन सुपर जायंट्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने नौ मैचों में 309 रन बनाए हैं। टीम विश्वकप में अपने अभियान की शुरुआत 9 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कनाडा के खिलाफ करेगी। इसके बाद उन्हें ग्रुप डी में अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और यूएई से खेलना है। गिरजा/ईएमएस 31 जनवरी 2026