क्षेत्रीय
31-Jan-2026
...


- बाड़ी की सब्जी फसल को किया चौपट कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। वन मंडल कोरबा में हाथियों की संख्या 27 हो गई है। जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ वन मंडल अंतर्गत छाल रेंज से एक और दंतैल ग्राम चचिया आ पहुंचा है। झुंड से अलग होकर घूम रहे दंतैल ने ग्राम चचिया में एक किसान की बाड़ी में उगी सब्जी फसल को चौपट कर दिया। इसके बाद बोर पाइप को भी तोड़ दिया। वन विभाग की टीम आसपास ग्रामो में सतर्क कर रही है। पसरखेत रेंज में 14 हाथी घूम रहे हैं। इसी झुंड से अलग होकर दंतैल हाथी कुमुरा रेंज के ग्राम चचिया पहुंच गया है। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सतर्क किया है। दंतैल हाथी भोजन की तलाश में बाड़ी में घुस रहे हैं। ग्रामीणों को रात के समय बाड़ी में नहीं रहने कहा गया है। करतला रेंज में घूम रहे हाथी अभी शांत हैं। चिकनीपाली में 11 हाथी लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे हुए हैं। हाथियों के झुंड में दो बच्चे भी हैं। इसी तरह केराकछार में एक दंतैल हाथी घूम रहा है, जो छाल रेंज से पहुंचा है। सबसे अधिक खतरा अकेले घूम रहे हाथियों से है। एसडीओ एस.के. सोनी ने बताया कि हाथियों की निगरानी के लिए अलग-अलग टीम लगाई गई है। लोगों को भी जंगल की ओर नहीं जाने की हिदायत दी गई है।