क्षेत्रीय
31-Jan-2026
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा-चांपा राष्ट्रीय राजमार्ग अंतर्गत उरगा से चांपा पर आवाजाही शुरू होने के साथ ही टोल प्लाजा पर टैक्स भी लिया जा रहा है, लेकिन आरोप हैं की राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कई जगह डिवाइडर टूटे हुए हैं तो कहीं स्ट्रीट लाइट के खंभे वाहनों की ठोकर से टूटकर सड़क की ओर गिरे पड़े हैं। दिन के समय भले ही ये दूर से नजर आ जाते हैं, लेकिन रात को अंधेरे में वाहन चालकों को नजर ही नहीं आता। इस कारण हादसे की आशंका बनी रहती है। दरअसल, राजमार्ग किनारे पड़ने वाले ग्राम के लिए अलग-अलग स्थानों से एप्रोच रोड बनाई है, लेकिन ग्रामीण दूर जाकर यू-टर्न लेने के बजाए सीधे डिवाइडर तोड़कर शॉर्टकट बना लिया है।