राष्ट्रीय
31-Jan-2026
...


श्रीनगर,(ईएमएस)। जम्मू-कश्मीर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक बार फिर ड्रोन की गतिविधि सामने आई है। शुक्रवार शाम सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में भारतीय सीमा के भीतर एक संदिग्ध ड्रोन उड़ता हुआ देखा गया। ड्रोन कुछ मिनटों तक इलाके में मंडराता रहा और फिर वापस गायब हो गया। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है और सघन निगरानी शुरू कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार, ड्रोन को शाम के समय सीमा के नजदीक उड़ते हुए देखा गया, जिसके बाद तुरंत सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दी गई। ड्रोन की गतिविधि को देखते हुए सीमावर्ती इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया, हालांकि फिलहाल किसी संदिग्ध वस्तु या सामग्री के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है। सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि ड्रोन उड़ाए जाने का उद्देश्य क्या था और वह किस दिशा से आया था। सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि ड्रोन का इस्तेमाल सीमापार से हथियार, नशीले पदार्थ या अन्य संदिग्ध सामग्री गिराने के लिए किया जा सकता है, या फिर भारतीय सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के उद्देश्य से किया जा रहा हो। इसी को ध्यान में रखते हुए सीमा सुरक्षा बल और सेना ने बॉर्डर पर इलेक्ट्रॉनिक निगरानी, नाइट विजन उपकरणों और एंटी-ड्रोन सिस्टम को और मजबूत किया है। स्थानीय प्रशासन ने सीमावर्ती गांवों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। सुरक्षा बलों ने आम नागरिकों से अपील की है कि अगर उन्हें किसी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस या नजदीकी सुरक्षा चौकी को सूचित करें। सीमा पर ड्रोन देखे जाने की यह छठी घटना गौरतलब है कि पिछले 15 दिनों के भीतर जम्मू क्षेत्र में सीमा के पास ड्रोन देखे जाने की यह छठी घटना है। इससे पहले 17 जनवरी की शाम को भी लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) से सटे रामगढ़ सेक्टर में एक ड्रोन नजर आया था। उस दौरान भारतीय सेना की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई के बाद ड्रोन पाकिस्तान की ओर लौट गया था। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। हिदायत/ईएमएस 31जनवरी26