31-Jan-2026
...


कांकेर(ईएमएस)। जिले के पखांजूर इलाके में एक युवती से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी नरोत्तम देवनाथ को गिरफ्तार कर कार जब्त कर ली है, जिसका उपयोग घटना के दौरान युवती को ले जाने में किया गया था। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। पीड़ित युवती ने पखांजूर पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि वह काम पर जा रही थी, तभी आरोपी नरोत्तम देवनाथ ने उसे कार में बुलाया। युवती ने कहा कि वह आरोपी को जानती थी और इसलिए कार में बैठ गई। आरोपी कार को सूनसान खेत की ओर ले गया, जहां उसने शादी का झांसा देकर दबाव डालते हुए जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। युवती ने आगे बताया कि जब उसने अगले दिन शादी की बात की तो आरोपी इससे मुकर गया। आरोपी ने धमकी दी कि वह शादीशुदा है और अगर फिर शादी की बात की तो जान से मार देगा, जिससे युवती डरी हुई थी। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।