31-Jan-2026
...


- ठेकेदार की लापरवाही से एप्रोच रोड अधूरी कांकेर(ईएमएस)। शहर से लगे कोदाभाठ-अलनियापारा-मोहपुर मार्ग पर हटकुल नदी पर बने 126 मीटर लंबे पुल का निर्माण 6.81 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। पुल पर आवागमन 2024 से शुरू हो चुका है, लेकिन अभी भी 10 प्रतिशत काम शेष है। विशेष रूप से पुल की एप्रोच रोड में रिटेनिंग वाल का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है। यह परियोजना सेतु विभाग, कांकेर द्वारा संचालित है। प्रोजेक्ट को दिसंबर 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य था। विभाग ने बताया कि देरी का मुख्य कारण ठेकेदार की लापरवाही रही है। शेष काम को पूरा करने के लिए ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है। ईएमएस(राकेश गुप्ता)31 जनवरी 2026