राज्य
31-Jan-2026
...


जबलपुर (ईएमएस)। जीसीएफ मजदूर संघ (हथौड़ा) कार्यसमिति के सदस्य कॅामरेड आशीष सहाय 40 वर्षों की सेवा के बाद कल सेवानिवृत्त हो गये. उनके सम्मान में मजदूर संघ कार्यालय में एआईएनजीओ विदाई समारोह का आयोजन किया. वक्ताओं ने आशीष सहाय के सेवा कार्यों की प्रसंशा करते हुये उनके स्वस्थ्य एवं दीर्घायू जीवन की कामना की. मजदूर संघ ने उन्हें भावीवीनी विदाई दी. इस अवसर पर यूनियन के विनय गुप्ता, रोहित यादव, उत्तम विश्वास अमित चंदेल राजा पांडे पार्थ ओझा सैकत बनर्जी रितेश बैंक विवेक शुक्ला राजेश भारती सहित ए आई ए एन जी ओ के पूर्व साथी जगजीत सिंह बाधवान (जीते भैया)अजय रजक कुमार सुजीत मनीष चौरसिया शरद बोरकर राजेंद्र असाटी आदि उपस्थित रहे. सुनील साहू / शहबाज/ 31 जनवरी 2026/ 08.00