राज्य
जबलपुर (ईएमएस)। श्रमजीवी पत्रकार परिषद की प्रांतीय बैठक में विगत दिनों साहित्य प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रतुल श्रीवास्तव एवं प्रदेश महासचिव संतोष नेमा संतोष को राष्ट्रीय अध्यक्ष परमानंद तिवारी एवं संयोजक नलिन कांत वाजपेई की सहमति से नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति पर राजेश पाठक,विजय नेमा, विजय जायसवाल, दो सलमा जमाल सुशील श्रीवास्तव डॉक्टर आनंद तिवारी संजय जैन की पी, प्रीति नामदेव, देव दर्शन, प्रतिमा अखिलेश श्रीवास्तव, अर्चना द्विवेदी आदि ने अपनी बधाई प्रेषित करते हुए हर्ष व्यक्त किया है. सुनील साहू / शहबाज/ 31 जनवरी 2026/ 08.00