क्षेत्रीय
31-Jan-2026


0 टी-20 वर्ल्ड कप के पूर्व क्राईम एण्ड साईबर रायपुर की बड़ी कार्यवाही रायपुर (ईएमएस)। राजधानी पुलिस ने ऑनलाईन सट्टा संचालित करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। कार्यवाही में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर नगदी रकम जब्त की है। यह कार्यवाही एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस द्वारा की गई। बैटिंग वेब-साईट के तार महराष्ट्र, मध्य-प्रदेश व अन्य राज्यों से जुड़े होने के संकेत है। पुलिस ने कहा कि तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। जप्त नगदी रकम के संबंध में म्यूल बैंक खातों एवं हवाला ट्रांजक्शन के साक्ष्य प्राप्त हुये है उस संबंध में भी फायनेंशियल इन्वेस्टिगेशन कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। पुलिस ने बताया कि आरोपी गंज क्षेत्रांतर्गत नागोराव गली अण्डर ब्रीज के पास चारपहिया वाहन में ऑनलाईन सट्टा संचालित करते कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में से 4 आरोपी पूर्व में भी जुआ के प्रकरण में जेल जा चुके है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 37,50,000/- रूपये,10 नग मोबाईल फोन एवं 03 नग महंगी चारपहिया थार एवं नेक्सा एक्सएल 06 कार जब्त किया है। जिसकी कुल कीमत है लगभग 92,50,000/- रूपये है। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध गंज थाना में छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7, 112(2)बी.एन.एस. के तहत जुर्म दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आज एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना मिली की गंज थाना क्षेत्रांतर्गत नागोराव गली अण्डर ब्रीज के पास चारपहिया वाहनों में सवार कुछ व्यक्तियों द्वारा ऑन लाईन सट्टा संचालित किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस उपायुक्त एवं पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल जोन) द्वारा गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपियों की पतासाजी कर वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये चारपहिया वाहनों की पतासाजी करते हुये 03 अलग- अलग चारपहिया वाहनों को चिन्हांकित किया गया। तीनों वाहनों में कुल 06 व्यक्ति सवार थे, जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम रखब देव पाहुजा, पीयूष जैन, जितेन्द्र कुमार कृपलानी उर्फ जित्तू, दीपक अग्रवाल, कमल राघवानी एवं सचिन जैन होना बताया। पुलिस द्वारा उनके मोबाईल फोन को चेक करने पर उनके द्वारा ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा खेलना/खिलाना पाया गया, साथ ही उनके पास लाखों रूपये नगदी रकम भी बरामद किया गया। आरोपी रखब देव पाहुजा एवं पीयूष जैन ऑनलाईन सट्टा खेलने/खिलाने वालों को अलग - अलग ऑनलाईन बैटिंग साईट का मास्टर आई.डी. कमीशन बेस पर उपलब्ध कराते थे, जिसमें आरोपी जितेन्द्र कुमार कृपलानी उर्फ जित्तू, दीपक अग्रवाल, कमल राघवानी एवं सचिन जैन स्वयं एवं अन्य ग्राहकों को अलग - अलग ऑनलाईन बैटिंग साईट का आई.डी. कमीशन बेस पर उपलब्ध कराकर सभी आरोपी अवैध रूप से लाभ अर्जित कर रहे थे। सत्यप्रकाश/चंद्राकर/31 जनवरी 2026