क्षेत्रीय
31-Jan-2026


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। कांग्रेस की जिला कार्यकारणी की घोषणा और उसका विस्तार तो पिछले साल ही हो गया था। पीसीसी यानि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने छिंदवाड़ा की जिला कार्यकारिणी को अधिकृत घोषित किया है। दरअसल देश में कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत प्रदेश में भी जिलों की नई कार्यकारिणी बनाने की कवायद चली। इस प्रक्रिया के पूरे होने के बाद कार्यकारिणी का अनुमोदन होना था। यह काम रुका था। अब प्रदेश के जिलों में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की स्वीकृति के बाद महामंत्री और संगठन प्रभारी डा संजय कामले में नई कार्यकारिणी का अनुमोदन किया है। छिंदवाड़ा में इस बार भी जम्बो कार्यकारणी बनी है और सभी को खुश करने की कोशिश की गई। जिले में पार्टी के संरक्षक कमलनाथ-नकुलनाथ के अलावा अध्यक्ष, दो कार्यकारी अध्यक्ष के अलावा 33 उपाध्यक्ष, 73 महामंत्री, 31 सचिव, 62 आमंत्रित सदस्य शामिल किए गए हैं। इसके अलावा ग्रामीण और ब्लाकों में सचिव बनाए गए हैं। विशेष आमंत्रित सदस्यों में पूर्व के दो विधायक, वर्तमान के सभी विधायकों के साथ गंगाप्रसाद तिवारी और गुरुचरण खरे को शामिल किया गया है। ईएमएस/मोहने/ 31 जनवरी 2026