छिंदवाड़ा (ईएमएस)। कांग्रेस सेवादल ने शनिवार को नोनिया करबल स्थित साईं मंदिर में श्रमदान किया और परिसर की साफ सफाई की। कांग्रेस सेवादल व महिला कांग्रेस सेवादल ने मंदिर परिसर के भीतर जगह-जगह उपयोग उपरांत फेंकी गई सामग्री को एक स्थान पर जमा किया। समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने परिसर में झाडू लगाने के साथ ही पानी से धुलकर फर्श को साफ किया। इसके बाद पूजन पाठ उपरांत सभी ने एकजुटता के साथ स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश कपाले, कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष दीपक वाजपेई, बलराम सिंह चौहान, सुरेश भावे, रमेश बेले, हेमंत सिंह राजपूत, रानू डेहरिया, रजिया बाजी, जुबेदा बी, डॉ. यास्मीन खान सहित बड़ी संख्या में सेवादल पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। ईएमएस/मोहने/ 31 जनवरी 2026