राज्य
05-Apr-2022


धर्मशाला (ईएमएस) । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि प्रदेश में वर्ष भर विभिन्न अवसरों पर मेलों का आयोजन किया जाता है जो समाज में समरसता और मेलजोल की संस्कृति को बढ़ावा देते हैं, साथ ही हमारी समृद्ध संस्कृति एवं परम्पराओं का संरक्षण एवं संवर्धन भी करते हैं। सरवीन चौधरी आज दरगेला में छिंज मेले का शुभारम्भ करने के उपरांत बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार प्रदेश की समृद्ध संस्कृति के संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है तथा प्रदेश भर में विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग अवसरों पर आयोजित होने वाले मेलों के आयोजनों के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाई जा रही है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने छिंज मेला कमेटी को 31 हजार, दरगेला सामुदायिक भवन के लिए 20 लाख, छिंज मेला मंच के सुधारीकरण के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा की। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने छिंज मेले में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को नकद राशि देकर पुरस्कृत किया। इससे पहले मेला कमेटी दरगेला के अध्यक्ष जोगिन्द्र सिंह राणा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष पंचायत समिति मोनी बाला, प्रधान ग्राम पंचायत दरगेला भारती, उप प्रधान संदीप कुमार, समाज सेवी अशोक कुमार सहित मेला कमेटी के सदस्य तथा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। ईएमएस/05 अप्रैल2022