खेल
31-Jan-2023
...


लाहौर(ईएमएस)। दक्षिण अफ्रीका के मिकी ऑर्थर पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के नये मुख्य कोच होंगे। ऑर्थर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का कोच बनने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है पर शर्त से रखी है कि वह इंग्‍लैंड में रहकर ही पाक टीम को ऑनलाइन कोचिंग देंगे। आर्थर ने कहा है कि वह एकदिवसीय विश्वकप से पहले तक पाकिस्‍तान नहीं जाएंगे। इस दौरान वह इंग्‍लैंड में रहकर ही पाक टीम को ऑनलाइन कोचिंग देंगे। इस साल भारत में अक्‍टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप में वह टीम के साथ जुड़ेंगे। पाकिस्तान टीम के वर्तमान मुख्य कोच सकलेन मुश्ताक का कार्यकाल फरवरी में समाप्त हो जाएगा। पाकिस्‍तान प्रीमियर लीग (पीएसएल) के बाद पाक टीम को यूएई में अफगानिस्‍तान के खिलाफ एक टी20 सीरीज खेलनी है। अप्रैल में न्‍यूजीलैंड की टीम पाक दौरे पर जाएगी। सितंबर में होने वाले एशिया कप से पहले पाकिस्‍तान टीम को श्रीलंका का दौरा करना है। इन सभी सीरीज में ऑर्थर टीम के साथ ऑनलाइन ही रहेंगे। ऐसे में सहायक कोच की भूमिका अहम रहेगी। आर्थर पहले भी पाक के कोच रहे थे। उन्‍होंने दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीमों को भी कोचिंग दी है। आर्थर ने दिसंबर 2022 में इंग्‍लिश काउंटी टीम डर्बीशायर से 3 साल के लिए करार किया था। पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी हर हाल में आर्थर को पाकिस्‍तान टीम का मुख्य कोच बनाना चाहते हैं। उन्‍होंने चेयरमैन बनते ही इसके लिए कोशिशें शुरू कर दी थीं। गिरजा/ईएमएस 31जनवरी 2023