खेल
01-Feb-2023
...


सिडनी (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा है कि भारतीय टीम के खिलाफ नौ फरवरी से होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले अभ्यास मैच खेलने से कोई लाभ नहीं है। स्मिथ ने कहा कि इससे अच्छा टीम आपस में ही खेले। इसी कारण ऑस्ट्रेलिया ने एक माह तक चलने वाली इस टेस्ट सीरीज के लिए एक भी भी अभ्यास मैच नहीं रखा है। उसका तर्क है कि भारत में अभ्यास के लिए घास वाला विकेट मिलता है जबकि टेस्ट मुकाबलों के लिए स्पिन के अनुरुप पिच रहेगी। स्मिथ ने कहा कि उनकी टीम को अभ्यास मैच की तुलना में नेट सत्र से अधिक लाभ मिलेगा। पैट कमिंस की कप्तानी में 18 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियई टीम ने यहां सिडनी में स्पिन के अनुरुप पिचों पर एक अभ्यास शिविर का आयोजन किया और ऐसे में वह नागपुर में शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए बेंगलुरू में एक सप्ताह अभ्यास करेगी। स्मिथ ने कहा ‘हम आम तौर पर इंग्लैंड में दो अभ्यास मैच खेलते हैं। इस बार भारत में कोई अभ्यास मैच नहीं है। उन्होंने कहा ‘पिछली बार जब हम भारत में थे तो हमें अभ्यास करने के लिए घास वाली विकेट मिली थी और उसपर खेलने का मतलब नहीं था। साथ ही उम्मीद जतायी कि उनकी टीम को अच्छी प्रशिक्षण सुविधाएं मिलेंगी जहां गेंद के वही करने की संभावना है जैसा पिच पर होने की उम्मीद है। वहीं इससे पहले भारत दौरे में अभ्यास मैच नहीं रखने के लिए कई दिग्गजों ने टीम की आलोचना की थी क्योंकि यह लंबी सीरीज का हिस्सा होते हैं। वहीं स्मिथ ने कहा कि कड़े नेट सत्र से स्पिनरों को बेहतर अभ्यास करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा ‘बेहतर है कि हम अपने नेट पर अभ्यास करें जिससे स्पिनरों को जितना चाहे उतना गेंदबाजी करने का अवसर मिल सके। गौरतब है कि स्मिथ की कप्तानी में टीम को 2017 में भारत दौरे पर 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पिछले सप्ताह सिडनी में उन पिचों पर प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया था जहां भारतीय पिचों की तरह ही दरार थीं। स्मिथ ने कहा ‘भारत में टेस्ट सीरीज निश्चित रूप से बहुत बड़ी है। साथ ही कहा कि भारत में खेलना हमेशा ही कठिन होता है पर हम अपनी ओर से श्रेष्ठ प्रयास करेंगे। गिरजा/ईएमएस 01 फरवरी 2023