खेल
05-Feb-2023
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारियों में जुटी हुई हैं। दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। बेशक ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक हो, इसके बाद भी उसे यह बात अच्छी तरह पता है कि टीम इंडिया को उसके घर में हराना कंगारुओं के लिए आसान नहीं होगा। भारतीय टीम पिछले कुछ समय से अपने घर में अजेय रही है। इस सीरीज में भारत के नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत के बगैर उतरना पड़ रहा है। उनकी जगह ईशान किशन और केएस भरत को बतौर विकेटकीपर टेस्ट टीम में जगह मिली है। पंत टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। खासकर दूसरी पारी में उनकी बैटिंग देखने लायक होती है। वह किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने का माद्दा रखते हैं। ऐसे में उनकी भरपाई करना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगी। पंत के साथ साथ श्रेयस अय्यर भी पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। अय्यर के पीठ के निचले हिस्से में जकड़न है। बेशक टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा सरीखे खिलाड़ी मौजूद हैं बावजूद इसके ऑफ स्पिनर आर अश्विन का कहना है कि पंत की गैरमौजूदगी में श्रेयस अय्यर भारतीय बैटिंग की रीढ़ हैं। अश्विन ने कहा श्रेयस अय्यर पिछले कुछ वर्षों में ऋषभ पंत के साथ टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। यह उनकी कम तारीफ है। वह इस बैटिंग ऑर्डर के रीढ़ हैं। वह ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में भारत के लिए अहम खिलाड़ी साबित होने जा रहे हैं। चोट की वजह से श्रेयस न्यूजीलैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज से बाहर थे। वह इस समय बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपना इलाज करा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उनकी उपलब्धता पर बीसीसीआई की ओर से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। अय्यर ने श्रेयस की चोट को लेकर कहा कि ऐसा लगता है वह इस समय पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं और उन्होंने इंजेक्शन लिया है। अनिरुद्ध/ईएमएस 05 फरवरी 2023