खेल
07-Feb-2023
...


मुम्बई (ईएमएस)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से नागपुर में होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज के एस भरत को अवसर मिल सकता है। भरत का प्रदर्शन रणजी ट्रॉफी में काफी अच्छा रहा है। ऋषभ पंत के कार हादसे में घायल होने और केएल राहुल के टेस्ट में विकेटकीपिंग नहीं करने के कारण भरत को अवसर मिल रहा है। भरत पिछले डेढ़ साल से भारतीय क्रिकेट टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं पर उन्हें एक बार भी अंतिम ग्यारह में जगह नहीं मिली थी। राहुल को पिछले एक साल में काफी चोटें लगी हैं, जिसकी वजह से वह विकेटकीपिंग से बाहर हो गये हैं। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार राहुल को पिछले एक साल में कई चोटें लगी हैं। ऐसे में टेस्ट में विकेटकीपिंग करना उनके लिए सही नहीं है। टेस्ट के लिए विशेषज्ञ विकेटकीपर की आवश्यकता होती है और भारतीय टीम में इस समय भरत और ईशान किशन के रुप में दो-दो विकेटकीपर हैं। अब देखना है कि टीम प्रबंधन किसे अवसर देता है। भरत के अपने घरेलू रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह मिलना तय माना जा रहा है। उनका ईशान से मुकाबला है पर आंकड़ों को देखें तो भरत भारी पड़ रहे हैं। ईशान सीमित ओवरों के क्रिकेट में विकेटकीपर की पहली पसंद बने हुए हैं। सफेद गेंद के क्रिकेट से ऋषभ पंत के बाहर होने के बाद से ईशान भारत के लिए नंबर 1 कीपर रहे हैं पर घरेलू क्रिकेट के आंकड़ों पर नजर डालें तो भरत का अनुभव कहीं ज्यादा है। ईशान किशन ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 48 मैच खेले हैं, जबकि भरत ने 86 मैच खेले हैं। किशन 6 शतकों के साथ 38.76 के औसत से 2985 रन बनाए हैं जबकि भरत ने 37.95 के औसत और 9 शतकों के साथ 4707 रन बनाए हैं। भारत के पास अधिक घरेलू अनुभव है और निरंतरता भी है। इसके साथ ही क्रिकेट दिग्गज और विशेषज्ञ भी लगातार भरत को शामिल करने पर जोर दे रहे हैं। रणजी ट्रॉफी के इतिहास में केएस भरत एकमात्र विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, जिन्होंने तिहरा शतक लगाने का कारनामा किया है। आंध्र प्रदेश के 29 साल के भरत इंडिया ए का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा की गैरमौजूदगी में भरत ने भारतीय टेस्ट टीम में रिजर्व विकेटकीपर की भूमिका भी निभाई है। गिरजा/ईएमएस 07फरवरी 2023