राज्य
08-Feb-2023
...


डोंबिवली (ईएमएस)। मुंबई से सटे डोंबिवली के गांधीनगर इलाके में महानगर गैस पाइपलाइन फटने से हजारों किलो गैस बर्बाद हो गया. जब करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद महानगर गैस के अधिकारी और इमरजेंसी वैन मौके पर पहुंचे तो नागरिकों ने रोष जताया. प्राप्त जानकारी के अनुसार डोंबिवली के गांधीनगर इलाके में मंगलवार शाम करीब 5 से 5.15 बजे के करीब जेसीबी द्वारा एक इमारत पर खुदाई का काम करते वक्त महानगर गैस पाइपलाइन फट गई। गैस का प्रेशर अधिक होने के कारण लोगों ने तेज आवाज सुनी। लोगों को तब भले ही उस वक्त कुछ पता न चला लेकिन जब उन्हें गैस की गंध आने लगी तब समझ में आया। इसी दौरान जेसीबी चालक को गैस लाइन फटने का आभास होते ही वह वहां से भाग खड़ा हुआ। शाम करीब सात बजे महानगर से इस लाइन पर गैस की आपूर्ति बंद कर दी गयी. लेकिन तब तक हजारों किलो गैस बर्बाद हो चुकी थी। इसके बाद महानगर गैस के अधिकारी और इमरजेंसी वैन मौके पर पहुंचे और जहां से पाइप लाइन लीक हुई उस जगह पर एंड कैप लगा दी। कर्मचारियों ने कहा कि इस काम को पूरा करने और गैस आपूर्ति सुचारू रूप से शुरू करने में कुछ समय लग सकता है. इस बीच शहर में गैस की आपूर्ति बंद होने के कारण लोगों को खाना बनाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।