खेल
08-Feb-2023
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता पूनिया ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे में मिले अनुभवों का लाभ उन्हें आने वाले समय में मिलेगा। सविता ने कहा कि इन अंतरराष्ट्रीय मैचों से उनकी टीम ने कड़े मुकाबलों में आत्मविश्वास और आक्रामकता के साथ खेलने का तरीका सीखा है। सविता ने कहा, ‘यह साल हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हम एशियाई खेल जीतकर सीधे पेरिस ओलंपिक के लिए प्रवेश हासिल करना चाहते हैं। इस साल हम काफी सकारात्मक रुख के साथ खेल रहे हैं। इसका कारण है कि हमें पिछले कुछ सालों में काफी अच्छा अंतरराष्ट्रीय अनुभव मिला है और इससे हमारी टीम का मनोबल बढ़ने के साथ ही उसकी आक्रामक भी बढ़ी है। भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे में मेजबान टीम के खिलाफ तीन मैचों में जीत मिली जबकि एक मैच बराबरी पर रहा हालांकि नीदरलैंड के विरुद्ध भारतीय टीम तीनों ही मैचों में हार गयी। कप्तान ने कहा, इस दौरे ने हमें एक टीम के रूप में एक दूसरे के साथ बेहतर तालमेल बैठाने में भी सहायता मिली। भारतीय टीम अब बेंगलुरु के राष्ट्रीय खेल प्राधिकरण (साई) में 12 फरवरी को शुरू होने वाले राष्ट्रीय शिविर में शामिल होगी। टीम छह सप्ताह के इस शिविर में अपनी क्षमताओं और अनुकूलन पर ध्यान देगी। इसके अलावा खिलाड़ी केप टाउन में अपने प्रदर्शन की समीक्षा करने के बाद हॉकी के तकनीकी पहलुओं को भी ठीक करने का प्रयास करेंगे। गिरजा/ईएमएस 08फरवरी 2023