राज्य
18-May-2023
...


भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल की मेयर मालती रॉय पर कांग्रेस पार्षद दल ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि महापौर कांग्रेस पार्षदों के साथ ही नगर निगम के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी की भी अवहेलना कर रही हैं। नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता आसिफ जकी ने आयोजित पत्रकार वार्ता में अपनी बात रखते हुए कहा कि मेयर इन काउंसिल ने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए 524 संकल्प पारित किए हैं। लेकिन नगर निगम के इतिहास में जनता से जुड़े मुद्दों को परिषद में ना लाकर प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जा रही है, साथ ही उसका जनप्रतिनिधियों को कोई ज्ञान नहीं है। नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी सहित पार्षद योगेंद्र सिंह गुड्‌डू चौहान, पार्षद मो. सरवर, वीनू सक्सेना, देवांशु कंसाना भी मौजूद थे। पार्षद गुड्‌डू चौहान ने कहा चोर रास्ते से टेंडर लगाए गए हैं, जो गलत है। शबिस्ता जकी ने कहा कि भोपाल शहर के विकास कार्यों पर खर्च होने वाली राशि का अनुमोदन परिषद से लेना जरूरी है, साथ ही वार्ड पार्षद के साथ क्षेत्रीय विधायक की सहमति भी इसमें होती है। लेकिन महापौर अपनी मनमर्जी से ही उन्हें पारित कर स्वीकृत किए जा रही हैं, और महापौर परिषद ने नियम विपरीत सभी संकल्प पारित कर जनप्रतिनिधियों के विशेष अधिकारों का हनन किया है। पार्षद दल का कहना है कि इस मामले को लेकर हमारे पास सारे दस्तावेज हैं। इसे लोकायुक्त में लेकर जाएंगे। शतिस्ता जकी ने बताया कि निगम का बजट 21 मार्च 2023 को आया था, लेकिन साल 2022 से ही संकल्प पास करना शुरू कर दिए। यह किस नियम-कानून से हुए हैं, ये सवाल हम शहर सरकार से पूछ रहे हैं। वार्डों में विकास कार्यों के लिए जब पार्षदों को देने के लिए बजट नहीं था, तो ये करोड़ों का बजट कैसे पास हो गया। इसके खिलाफ कांग्रेस पार्षद दल ने जल्द ही लोकायुक्त में शिकायत करने की बात कही है। जुनेद / 18 मई