राज्य
20-May-2023
...


भोपाल (ईएमएस)। भारत दर्शन गौरव ट्रेन आगामी 29 मई को इदौंर से रवाना होकर उसी दिन भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगी। रेलवे स्टेशन पहुंचने पर ट्रैन का भव्य स्वागत किया जाएगा। गौरतलब है कि भारत दर्शन गौरव ट्रेन का संचालन रेलवे के सार्वजनिक उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए किया जा रहा है। इस ट्रैन में पर्यटक 10 दिनों तक अनेक राज्यों के पर्यटन स्थलों की सैर कर सकेंगे। यह ट्रेन श्री रामेश्वरम, तिरुपति दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी, जो देवास, उज्जैन, शुजालपुर, इटारसी, बैतूल एवं नागपुर स्टेशनों पर स्टॉपेज लेकर चलेगी। यात्रा में कन्याकुमारी, मदुरई, रामेश्वरम, तिरुपति एवं त्रिवेन्द्रम के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा। भारत गौरव ट्रेन के आरामदायक रेल यात्रा, भोजन, सड़क परिवहन से बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, आवास व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कार्ट्स, यात्रा बीमा, सुरक्षा जैसी अनेक सेवा शामिल है। देखो अपना देश और एक भारत श्रेष्ठ भारत की पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। पर्यटक इसकी बुकिंग आनलाइन या अधिकृत एजेंट से करा सकते है। जुनेद / 20 मई