राज्य
20-May-2023
...


भोपाल(ईएमएस)। बागेश्‍वर धाम के कथावाचक पं. धीरेंद्र शास्‍त्री भगवान सहस्‍त्रबाहु पर की गई आपत्तिजन टिप्‍पणी को लेकर हैयय वंशी क्षत्रिय कलचुरी समाज के बीच आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अपने आराध्‍य देव पर की गई टिप्‍पणी से गुस्साये लोग पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री के खिलाफ विरोध प्रर्दशन कर हेट स्पीच के तहत एफआइआर दर्ज किये जाने की मांग लगातार कर रहे है। हयवंशी क्षत्रिय कलचुरी-कलार समाज के लोगो ने शनिवार सुबह भोपाल के एकांत पार्क के पास धरना प्रदर्शन किया। वहीं शहर में जगह-जगह पं. धीरेंद्र शास्‍त्री के खिलाफ पोस्‍टर भी लगाए गए हैं। सगंठन के संयोजक डा एलएन मालवीय ने बताया कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भगवान सहस्त्रबाहु के बारे में आपतिजनक टिप्पणी की है। वह पुराणों का हवाला दे रहे हैं। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर खेद जताया है, लेकिन माफी नहीं मांगी है। हमने उनसे जानकारी मांगी है, कि वो बताएं कि उन्‍होंने जो कहा है, वो किस पुराण में लिखा है। उनके बयान से समाज में आक्रोश है। यादव, ताम्रकर समाज, राजपूत समाज में भी नाराजगी है। देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं। यदि धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री ने माफी नहीं मांगी तो कानूनी लडाई लड़ेंगे और एफआइआर दर्ज करायेंगे। उन्होनें आगे कहा कि हमने पीएम मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कानून मंत्री, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री को भी पत्र लीखकर कार्रवाई की मांग की है। जुनेद / 20 मई